कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की मोदी-बीजेपी के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की है. कांग्रेस ने कहा है कि न्याय पत्र 2024 के बहाने पीएम मोदी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने न्याय पत्र जारी होनेे पर कहा था कि उसमें मुस्लिम लीग की सोच की झलक मिलती है. कांग्रेस का कहना है पीएम मोदी का मुस्लिम लीग प्रेम उमड़ रहा है. 1940-41 के दौर में खुद हिंदू महासभा और बीजेपी संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल, सिंध और उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत में मुस्लिम लीग की सरकार में शामिल रहे हैं.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, पवन खेड़ा और गुरदीपप सप्पल ने चुनाव आयोग से मिल कर आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों का ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इन शिकायतों पर संज्ञान लेने की अपील की है.
कांग्रेस ने सशस्त्र बल के चुनावी राजनीति में इस्तेमाल को लेकर भी गंभीर ऐतराज जताया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी पहले भी सेना का चुनावी राजनीति में इस्तेमाल करती रही है, जिसकी शिकायत पहले की जा चुकी है.
वहींं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ गलत हलफनामे को लेकर भी कांग्रेस ने चुनाव आयोग को संज्ञान लेने को कहा है. कांग्रेस ने कहा है कि राजीव चंद्रशेखर ने अपनीी वित्तीय स्थिति को लेकर झूठा शपथ पत्र दाखिल किया है. उनके खिलाफ जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 और भारतीय दंड संंहिता 1860 के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. राजीव चंद्रशेखर ने नामांकन दाखिल करते हुए अपने पास मात्र 680 रुपए होने की बात कही है
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के बड़े-बड़े कट ऑउट भी अभी तक कई जगह पर लगे हुए हैं. कांग्रेस ने इन्हें लेकर भी चुनाव आयोग से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.
कांग्रेस ने सरकारी प्रसार माध्यम दूरदर्शन पर द केरला स्टोरी के प्रसारण को लेकर भी अपना विरोध जताया है. कांग्रेस का कहनना है कि इसके जरिए सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.