तेरह राज्यों में अपनी सीटें बचाने के लिए जूझ रही है बीजेपी.. 400 पार तो बहुत दूर की बात..

 

 तेरह राज्यों में अपनी सीटें बचाने के लिए जूझ रही है बीजेपी.. 400 पार तो बहुत दूर की बात..

 

एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक चार सौ पार का बीजेपी का सपना बहुत दूर की कौड़ी है. देश के तेरह राज्यों में 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 257 सीटों में से 238 पर जीत हासिल की थी. इन राज्यों में एनडीए का स्ट्राइक रेट 93 फीसदी था. लिहाजा 2024 में  इन राज्यों में सीटें बढने की कोई उम्मीद नहीं हैं अलबत्ता घटने के ही आसार हैं.

ये दावा है एक्सिस मई इंडिया के प्रबंधन निदेशक और सेफॉलॉजिस्ट प्रदीप गुप्ता का. एक न्यूूज़ वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि चार सौ पार केे लिए इन राज्यों में कम से कम पुरानी स्थिति को बरकार रखना होगा, जिसके आसार कतई नज़र नहीं आ रहे.

प्रदीप गुप्ता ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि इनमें से चार राज्यों में राजनीतिक हालात एकदम बदल चुके हैं. ये चार राज्य हैं- महाराष्ट्र, बिहार,कर्नाटक और दिल्ली. इन राज्यों में बीजेपी को भी पुरानी स्थिति बरकार रखने की बेहद कम आस है. 

 गुप्ता के मुताबिक महाराष्ट्र  दूसरा ऐसा राज्य था, जिसने मोदी सरकार बनवाने में बड़ी भूमिका अदा की थी. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट मे से 41 सीटें एनडीए को हासिल हुई थी. जिसमें से बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस में दो फाड़ होने से राजनीतिक हालात एकदम उलट हैं. वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस को भारी बहुमत से हालिया विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केे इंडिया गठबंधन में शामिल होने से यहां कि 7 सीटों पर भी बीजेपी को भारी धक्का लगने के आसार नज़र आ रहे हैं.

प्रदीप गुप्ता के मुताबिक महाराष्ट्र, बिहार,मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा और कुछ केंद्र शासित प्रदेश वो तेरह राज्य हैं, जहां बीजेपी के लिए अपनी सीटें बचाना सबसे बड़ी चुनौती है.

प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि  उत्तर प्रदेश, प. बंगाल,ओड़िशा, तेलंगाना, असम और पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी के लिए गुंजाइश है. यहां 2019 के आम चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 185 में से 109 सीटें जीती थीं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि विपक्षी दलों ने यहां 60 फीसदी के स्ट्राइक रेट से 76 सीटें जीती थीं, लिहाजा ये कहना मुश्किल है कि एनडीए को यहां बढ़त मिल ही पाएगी.

तमिलनाडु,केरल,पंजाब,आंध्र प्रदेश औऱ कश्मीर में पिछली बार विपक्षी दलों का 95 फीसदी स्ट्राइक रेट रहा है. लेकिन बदले हुए सियासी हालात में ये कहना मुश्किल है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को यहां कोई बड़ी कामयाबी हासिल होगी. इन राज्यों की 101 सीटों में से विपक्ष को 96 सीचेें मिली थीं, जबकि एनडीए को सिर्फ 5 सीटें हासिल हुई थीं. 

 एक्सिस माई इंडिया ने अपने सर्वेक्षण के हवाले से कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत पाने की भविष्यवाणी की थी.

Shares:
Post a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *