कांग्रेस ने आज मोदी सरकार के “अन्यायकाल” से पीड़ित देश की जनता को न्याय दिलाने के मकसद से अपना 48 पेज का घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ का वादा किया है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया गया. कांग्रेस के इस घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय, ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- को शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पांच स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. यात्रा के दौरान युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की घोषणा की गई थी। राहुल गांधी ने हर जगह इन्हीं न्याय की बात कही थी। इन 5 न्याय के अंदर 25 गारंटियां शामिल हैं, जिससे हर वर्ग को फायदा मिलेगा. आईए जानते हैं कि 5 न्याय के तहत क्या हैं 25 गारंटियां
हिस्सेदारी न्याय के तहत क्या हैं गारंटियां?
1. एससी, एसटी, ओबीसी, को पूरा हक दिया जाएगा
2. जितनी एससी, एसटी की जनसंख्या उतना बजट होगा
3. वन अधिकार कानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला होगा
4. संवैधानिक संशोधनों से 50 फीसदी की सीमा खत्म होगी
5. जातिजनगणना के आधार पर हर व्यक्ति और हर वर्ग की गिनती होगी
युवा न्याय के तहत क्या हैं गारंटियां?
1. 30 लाख युवाओं को नौकरी
2. पेपर लीक से मुक्ति
3. हर शिक्षित युवा को एक लाख की अप्रेंटिसशिप
4. 5 हजार करोड़ का नया स्टार्टअप फंड
5. अग्निवीर योजना बंद, पुरानी भर्ती योजना चालू
नारी न्याय के तहत क्या हैं गारंटियां?
1. केंद्र सरकार की नई नौकरी में 50 फीसदी महिला आरक्षण मिलेगा
2. गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये दिया जाएगा
3. कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा
4. हर पंचायत में एक अधिकार सहेली होगी
5. आशा, मिड डे मिल, आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी
किसान न्याय के तहत गारंटियां?
1. किसानी के लिए हर जरूरी चीज से GST हटाई जाएगी
2. कर्ज माफी प्लान लागू करने के लिए आयोग बनाया जाएगा
3. किसानों की सलाह पर बनाई जाएगी आयात- निर्यात नीति
4. फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर पैसा ट्रांसफर होगा
5. स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ MSP का कानूनी गारंटी होगी
श्रमिक न्याय के तरह क्या हैं ‘गारंटियां ?
1. 25 लाख का हेल्थ कवर, मुफ्त इलाज, अस्पताल, डॉक्टर,दवा, टेस्ट, सर्जरी मिलेगी
2. मुख्य सरकारी कार्यों में कॉन्ट्रैक्ट मजदूरी बंद होगी
3. शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई पॉलिसी होगी
4. दैनिक मजूरी 400 रुपये, मनरेगा में भी लागू होगा
5. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा होगा
न्याय पत्र 2024 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश की समृद्धि और न्यायपूर्ण विकास का संकल्प पत्र है. 5 न्याय और 25 गारंटियां सबके जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में पहलकदमी है.